Uncategorizedपड़ताल

सिद्धार्थनगर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई

सिद्धार्थनगर — जनपद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। इटवा थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ और क्षेत्राधिकारी इटवा श्री शुभेन्दु सिंह के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने आरोपी को जिगनाधाम इमलिया रोड से दबोचा। आरोपी की पहचान वीरेन्द्र कुमार गौतम उर्फ अजय गौतम के रूप में हुई है, जो जनपद बलरामपुर के पचपेड़वा थाना क्षेत्र स्थित अदमतारा गांव का निवासी है।

आरोपी के खिलाफ इटवा थाने में मुकदमा संख्या 53/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2), 87 बी.एन.एस. और पॉक्सो एक्ट की धारा 11/12 में मामला दर्ज है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार चौहान एवं कांस्टेबल रवीन्द्र कुमार शामिल रहे। आरोपी को विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

पुलिस का बयान:
“हम बाल संरक्षण और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस तरह के मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा,” – पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *