बोकनार गांव में 32 वर्षीय महिला की रहस्यमयी मौत, सिर पर ईंट से हमला का शक
चिल्हिया, सिद्धार्थनगर।
संवाददाता धर्मेंद्र चौधरी

चिल्हिया थाना क्षेत्र के बोकनार गांव में बीते शाम लगभग सात बजे एक महिला की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, 32 वर्षीय महिला घर के पास ही गंभीर हालत में मिली, जिसके सिर पर ईंट जैसा भारी वस्तु से हमला किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

सूचना मिलते ही चिल्हिया थाने की पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञ तुरंत मौके पर पहुंच गए। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


